आदि कर्मयोगी अभियान के चयनित आदिवासी बहुल ग्रामों में किया जा रहा है आदि सेवा पर्व का आयोजन
0- वालंटियरों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी चयनित गांवों में पहुँचकर जनजातीय परिवार के लोगों को दे रहे हैं शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
0- गांव एवं जनजातीय परिवार के समस्याओं को चिन्हित कर उसके निराकरण हेतु किए जा रहे समुचित उपाय, आज दूसरे दिन विभिन्न गांवों में आयोजित आदि सेवा पर्व में बड़ी संख्या में शामिल हुए जनजातीय परिवार के लोग
बालोद. केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत बुधवार 17 सितंबर से प्रारंभ आदि सेवा पर्व के तहत बालोद जिले के चयनित आदिवासी बहुल ग्रामों में निरंतर आदि सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कोचवाही, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम गोरकापार, बालोद विकासखण्ड के ग्राम खेरथाडीह, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम घीना एवं डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम बोरिद, गिधाली, खम्हारटोला, कुमुड़कट्टा, पुसावड़, खुर्सीटिकरी, ठेमाबुजुर्ग एवं पुत्तरवाही में आज आदि सेवा पर्व का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली आदि सेवा पर्व के अंतर्गत आज जिले के विभिन्न आदिवासी बहुल ग्रामों में आयोजित आदि सेवा पर्व के दौरान बड़ी संख्या में जनजातीय परिवार के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की।
आदि सेवा पर्व के दूसरे दिन आज सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री विजय सिंह कंवर डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम बकलीटोला में आयोजित आदि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आदि सेवा कर्मयोगी अभियान, आदि सेवा पखवाड़ा के महत्व एवं उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी। इसी तरह आज इसी तरह आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम भुरकाभाट के देवगुड़ी स्थान में आयोजित आदि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनजातीय वर्ग के लोग शामिल हुए। इस दौरान मौके पर उपस्थित वालंटियरों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों ने आदिवासी वर्ग के लोगों को इनके कल्याण हेतु संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को साफ-सफाई की विशेष महत्व की जानकारी देते हुए उन्हें स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत बालोद जिले के विभिन्न ग्रामों से आदि सेवा पर्व के दौरान जनजातीय अंचलों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा जैसी सेवात्मक गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अभियान के अंतर्गत ट्राईबल विलेज एक्शन प्लान एवं ट्राईबल विलेज विजन 2030 तैयार किया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक गांव के लिए विकास का दीर्घकालिक रोडमैप बनेगा। 02 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा में इन योजनाओं का अनुमोदन होगा। ग्राम स्तर पर आदि सेवा केन्द्र स्थापित होंगे, जहां शिकायत निवारण और सेवा वितरण की व्यवस्था होगी। साथ ही ग्राम विकास योजना क्रियान्वयन कैलेंडर बनाया जाएगा, जिससे योजनाएं समयबद्ध तरीके से लागू हो सकेंगी।









.jpg)

Leave A Comment