आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जिले में आदि सेवा पर्व की हुई शुरूआत
0- कलेक्टर श्रीमती मिश्रा पहुँची ग्राम परसदा, ग्रामीणों के बीच बैठकर गांव के विकास पर की चर्चा
0- जिले के विभिन्न ग्रामों में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा आदि सेवा पर्व
बालोद. आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत बालोद जिले में 17 सितंबर से आदि सेवा पर्व की शुरूआत की गई है। 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक विभिन्न ग्रामों में आयोजित किए जा रहे आदि सेवा पर्व के प्रथम दिन कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा बालोद विकासखण्ड के ग्राम परसदा पहुॅची। उन्होंने वहाॅ ग्रामीणों के बीच बैठकर उनसे गाॅव के विकास के संबंध में विस्तृत चर्चा की। इससे पूर्व ग्रामीणों ने कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के गांव में आगमन पर उन्हें तिलक लगाकर व गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। जिसके पश्चात गांव के कलामंच में बैठकर गंाव के विकास के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने ग्रामीणों से चर्चा कर उनसे गांव के विकास हेतु सुझाव लिए तथा उनकी मांगो एवं समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की। ग्रामीणों ने आवास निर्माण, सड़क निर्माण, सीसी सड़क, पेयजल सहित विभिन्न विषयों पर अपनी मांग व समस्या के साथ ही सुझाव दिए। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने ग्रामीणों को धान के फसल के बदले अन्य फसल लेने प्रोत्साहित किया, जिसमें सिंचाई हेतु पानी का उपयोग कम हो। उन्होंने कहा कि छोटे छोटे बदलाव से ही गांव में बेहतर बदलाव नजर आएगा। कलेक्टर ने वहाॅ उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ग्रामीणों की मांगो, समस्याओं एवं सुझाव को लिखित रूप में दर्ज करने को कहा, जिसे 02 अक्टूबर को होने वाले विशेष ग्राम सभा में अनुमोदन किया जा सके। इसी प्रकार जिले के आदिवासी बहुल अनेक गांवों में भी आदि सेवा पर्व का शुभारंभ किया गया। इसके अंतर्गत प्रथम दिन डौण्डी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के ग्राम गुदूम, धोबनी अ, दानीटोला, मथेना, पथराटोला, लिमउडीह, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम खैरबना, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम खपराभाट, पिपरखार, कुआंगांव, फुलसुंदरी, महाराजपुर आदि अनेक ग्रामों में आदि सेवा पर्व का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में जनजातीय परिवार के लोगों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
उल्लेखनीय है कि आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत हो रहे सेवा पर्व के दौरान जनजातीय अंचलों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा जैसी सेवात्मक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। अभियान के अंतर्गत ट्राईबल विलेज एक्शन प्लान एवं ट्राईबल विलेज विजन 2030 तैयार किया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक गांव के लिए विकास का दीर्घकालिक रोडमैप बनेगा। 2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा में इन योजनाओं का अनुमोदन होगा। ग्राम स्तर पर आदि सेवा केन्द्र स्थापित होंगे, जहां शिकायत निवारण और सेवा वितरण की व्यवस्था होगी। साथ ही ग्राम विकास योजना क्रियान्वयन कैलेंडर बनाया जाएगा, जिससे योजनाएं समयबद्ध तरीके से लागू हो सकेंगी।









.jpg)

Leave A Comment