संभाग आयुक्त राठौर ने खरखरा जलाशय में जलभराव की स्थिति एवं ग्राम कोटेरा में नल जल योजना अंतर्गत निर्माणाधीन फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण
खरखरा जलाशय को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के उपायों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की
बालोद/दुर्ग संभाग के आयुक्त श्री सत्य नारायण राठौर ने आज अपने बालोद जिले के प्रवास के दौरान डौण्डीलोहारा विकासखण्ड में स्थित खरखरा जलाशय में पहुँचकर जलभराव की स्थिति का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एवं अधिकारियों से खरखरा जलाशय की जलभराव की क्षमता, सिंचाई सुविधा आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने घने जंगलों और पहाड़ों तथा प्रकृति के मनोरम वादियों के बीच स्थित इस खरखरा जलाशय को अत्यंत खूबसूरत एवं मनोरम बताते हुए पर्यटन की दृष्टि से इसे अत्यंत अनुकूल बताया। इस अवसर पर उन्होंने कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक सहित मौके पर उपस्थित अन्य अधिकारियों से खरखरा जलाशय एवं उसके आस-पास के क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के संबंध में भी चर्चा की। इसके पश्चात संभाग आयुक्त श्री राठौर अधिकारियों के साथ डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम कोटेरा पहुँचकर जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना अंतर्गत निर्माणाधीन फिल्टर प्लांट एवं पानी टंकी के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्य को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा कराने के निर्देश भी दिए।










.jpg)

Leave A Comment