एमएसएमई के बाजार विस्तार हेतु 23 सितम्बर को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
अम्बिकापुर/ छत्तीसगढ़ शासन की रेंजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (आरएएमपी) योजना के अंतर्गत सरगुजा जिले में ई-मार्केटप्लेस एवं डिजिटल मार्केटिंग द्वारा एमएसएमई के लिए बाजार विकास विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशाला 23 सितम्बर 2025 को अपरान्ह 2 बजे होटल सिग्नेचर इन, न्यू बस स्टैंड अंबिकापुर में आयोजित होगी।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सरगुजा द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई), महिला उद्यमियों, स्वसहायता समूह (एसएचजी) सदस्यों, हस्तशिल्प, हथकरघा, खाद्य प्रसंस्करण और वनोपज आधारित उद्यमों से जुड़े कारीगरों एवं उत्पादकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित करना है।
अधिकारियों ने बताया कि कार्यशाला में प्रतिभागियों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से उत्पादों का पंजीयन एवं ऑनलाईन बिक्री की प्रक्रिया, डिजिटल मार्केटिंग तकनीक, नेटवर्किंग अवसर, उत्पादों की दृश्यता बढ़ाने के उपाय तथा लॉजिस्टिक्स समर्थन की जानकारी दी जाएगी।
यह कार्यशाला निशुल्क है तथा इसमें जिले के सभी इच्छुक उद्यमी, महिला उद्यमी, स्वसहायता समूह की सदस्याएं एवं ऑनलाइन विक्रय के इच्छुक कारीगर भाग ले सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सरगुजा, अंबिकापुर से संपर्क किया जा सकता है।








.jpg)



.jpg)

Leave A Comment