नगर निगम जोन में पार्षदों सहित जनजागरूकता अभियान
रायपुर/ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 अंतर्गत अंगीकार अभियान के तहत शनिवार को नगर निगम रायपुर के ज़ोन क्रमांक 3 के कार्यालय में वार्ड पार्षद जनप्रतिनिधियों के साथ एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों तक योजना की जानकारी पहुँचाना एवं उन्हें आवेदन भरने के लिए प्रोत्साहित करना रहा। वार्ड पार्षद जनप्रतिनिधियों के माध्यम से नागरिकों को योजना के विभिन्न घटकों (बीएलसी, एएचपी, आई एस एस) के साथ-साथ पात्रता मानदंड एवं आवश्यक दस्तावेज़ों के बारे में विस्तार से बताया गया।
प्रधानमंत्री आबास योजना की सीएलटीसी श्रीमती नम्रता वर्मा द्वारा सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा लाभार्थियों को समय पर आवेदन कर योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित नगर निगम जोन 3 जोन अध्यक्ष श्रीमती साधना प्रमोद साहू, जल कार्य विभाग अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू, वार्ड पार्षद सर्वश्री प्रदीप वर्मा, राजेश गुप्ता, कैलाश बेहरा, महेश ध्रुव ने आश्वस्त किया कि वे अपने-अपने वार्डों में अधिकतम हितग्राहियों को योजना की जानकारी उपलब्ध कराकर आवेदन भरवाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
गौरतलब है कि रायपुर नगर पालिक निगम में कुल 10 जोन हैं और आने वाले दिनों में सभी जोन एवं उनके अंतर्गत आने वाले वार्डों में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


.jpg)



.jpg)




.jpg)

Leave A Comment