गरबा वर्कशाप में युवाओं ने सीखे एनर्जेटिक स्टेप्स
0- महाराष्ट्र मंडल और रास डांस स्टूडियो के दो दिवसीय कार्यशाला में दूसरे दिन प्रतिभागियों ने सीखा डांडिया के साथ रास
रायपुर। रास डांस स्टूडियो के अनुभवी ट्रेनर गुलशन प्रधान ने दो दिवसीय रास गरबा प्रशिक्षण में महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर सभागृह में पहुंचे प्रतिभागियों को ट्रेंडी म्यूजिक के साथ एनर्जेटिक स्टेप्स सिखाकर एनर्जेटिक कर दिया। वर्कशाप में शामिल प्रतिभागी अब नवरात्र में गरबा करने को लेकर तैयार हैं और उत्साहित भी। प्रतिभागियों ने दूसरे दिन डांडिया और रास गरबा के स्टेप्स बड़ी गंभीरता से सीखे।
बताते चले कि महाराष्ट्र मंडल और रास डांस स्टूडियो की ओर से दिव्यांग बालिकाओं के सहायतार्थ दो दिवसीय वर्कशाप का रविवार, 21 सितंबर को नवरात्र के गरबा में मिलने के वादे के साथ समापन हुआ। शाम छह बजे शुरू हुए वर्कशाप में विभिन्न स्टेप्स सीखते- सीखते प्रतिभागियों में जोश बढ़ता रहा।
महाराष्ट्र मंडल की युवा समिति की सह प्रमुख रीना बाबर ने बताया कि दो दिवसीय वर्कशाप के पहले दिन 67 से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन कराया। दूसरे दिन रविवार होने के कारण प्रतिभागियों की संख्या काफी बढ़ गई। गरबा और रास के बीच मुख्य अंतर यह है कि गरबा में हाथ और पैर के विभिन्न मुद्राएं व स्टेप्स के होते हैं, जबकि रास रंगीन सजाये डांडिया जोड़ी के साथ खेला जाता है।
ट्रेनर ऋतुषा बाबर ने बताया कि वर्कशाप के दूसरे दिन प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करने के बाद उनका वीडियो शूट कराया गया। इसमें चौबे कालोनी निवासी आस्था जुमनानी, दिशा, कशिश, पायल, नेहर, महक और रीत की टीम के वीडियो शूट और रील्स बनाए गए। इसके लिए प्रोफेशनल वीडियोग्राफर बुलाए गए थे। दो दिवसीय वर्कशाप में ऋतु शर्मा, दिव्या पात्रीकर, सोनल पेडे सहित अनेक वरिष्ठ प्रतिभागी भी उपस्थित रहे।


.jpg)



.jpg)




.jpg)

Leave A Comment