रोचक गेम्स के साथ हुई रोहिणीपुरम केंद्र की बैठक
0- महाराष्ट्र मंडल के 90वें सालगिरह में केंद्र की ओर से की जाने वाली प्रस्तुति पर भी की गई चर्चा
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के रोहिणीपुरम महिला केंद्र की बैठक में तीन अक्टूबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय मराठी सोहला (मेला) में केंद्र की ओर से प्रस्तुत किए जाने वाले डांसिंग आयटम पर चर्चा की गई। इसके अलावा रोचक गेम्स ने बैठक को और भी मजेदार बना दिया। प्राची गनोदवाले के घर पर श्री हनुमान चालीसा से बैठक की शुरुआत हुई। सभी महिला सभासद आरेंज कलर की साड़ी वाले ड्रेसकोड पर बैठक में शामिल हुईं। चर्चा के बाद चूड़ी वाले गेम में सभी प्रतिभागियों की आंखों में पट्टी बांधकर चूड़ी में सिक्के डालने कहा गया था। सभी ने इस खेल को खूब एंजाय किया। इसमें मंगला पुराणकर विजेता, सुनिता रामटेके उप विजेता और जयश्री भूरे तीसरे स्थान पर रहीं।
बैठक समापन से पहले सभी महिलाओं ने तंबोला गेम खेला। मीरा कुपटकर, अलका कुलकर्णी और प्राची गनोदवाले की मेजबानी में हुई बैठक में संध्या खंगन, सौ. रामटेके, सौ. भूरे, सौ. विभूते, सौ. श्यामल जोशी, अपर्णा वराडपांडे, अनिता लांगे, अचला मोहरीकर, स्मिता बल्की, अनुभा साड़ेगांवकर, प्राची जोशी, अपर्णा जोशी, सौ. पुराणकर, सौ. कुलकर्णी, नीता तनखीवाले, सौ. कुंबलकर, सौ. वंडलकर, रचना ठेंगड़ी, वनिता गनोदवाले सहित अनेक महिलाएं उपस्थिति रहीं।


.jpg)



.jpg)




.jpg)

Leave A Comment