आदि सेवा पर्व अंतर्गत ग्रामों में आयोजित गतिविधियों में बैंकिंग सुविधाओं का लाभ एवं जागरूकता सुनिश्चित कराएं: कलेक्टर
-जिला स्तरीय परामर्शदात्री सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक में बैंक अधिकारियों को दिए निर्देश
बालोद। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियोगी अभियान अंतर्गत चल रहे आदि सेवा पर्व अंतर्गत चयनित ग्रामों में आयोजित गतिविधियों में जनजातीय परिवार के लोगों को बैंकिग सुविधाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें साइबर फ्राॅड से बचने जागरूक भी करें। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष मंे आयोजित जिला स्तरीय परामर्शदात्री सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक में जिले के बैंकर्स को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने सभी बैंकर्स से कहा कि वे बैंक में संचालित सभी खातों का शत प्रतिशत आधार सीडिंग सुनिश्चित कराएं। इसके साथ ही उन्होंने क्रेडिट, डिपोजिट रेशियो, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में बैंक लिंकेज की जानकारी, जिला अंत्यावसायी के प्रकरणों सहित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के प्रकरणों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की तथा कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर की अध्यक्षता में आज आयोजित जिला स्तरीय परामर्शदात्री सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर विशेष रूप से उपस्थित थीं। इसके अलावा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सौरभ जैन एवं भारतीय रिजर्व बैंक के समन्वयक सहित विभिन्न बैंकों एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।











.jpg)

Leave A Comment