शिक्षा मंत्री यादव ने गंगा मैय्या झलमला, सियादेवी एवं कंकालिन माता की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि की कामना की
बालोद जिले के प्रवास के दौरान प्रमुख अधिष्ठात्री देवियों का दर्शन कर मंदिर परिसरों के विकास कार्यों को पूरा कराने का दिया आश्वासन
बालोद/ प्रदेश के स्कूली शिक्षा, ग्रामोद्योग एवं विधि, विधायी मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने आज बालोद जिले प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम झलमला स्थित माँ गंगा मैय्या मंदिर, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम नारागांव स्थित सियादेवी मंदिर एवं ग्राम कंकालिन में कंकालिन मंदिर में पूजा-अर्चना कर बालोद जिले एवं छत्तीसगढ़ राज्य की सुख, समृद्धि की कामना की। उल्लेखनीय है कि नवरात्रि के पावन अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने जिले के प्रमुख तीनों अधिष्ठात्री देवियों का दर्शन करने के उपरांत मंदिर समिति के सदस्यों के साथ भी बैठक की। इस दौरान उन्होंने मंदिर समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों के मांग पर मंदिर परिसर में चल रहे प्रमुख विकास कार्यों को पूरा करने हेतु राशि स्वीकृति करने का आश्वासन भी दिया। इसके अंतर्गत उन्होंने ग्राम कंकालिन में कंकालिन मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार तथा डोम शेड निर्माण हेतु राशि स्वीकृत करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर मंत्री श्री यादव एवं जनप्रतिनिधियों ने कंकालिन मंदिर परिसर में सुमधुर छत्तीसगढ़ी पंडवानी गायन का श्रवण भी किया। इसके पश्चात् मंत्री श्री यादव अतिथियों के साथ सियादेवी मंदिर पहुँचकर मां सियादेवी का विधिवत पूजा-अर्चना किया। इस दौरान उन्हांेंने मंदिर परिसर में सियादेवी मंदिर परिसर के सदस्यों के साथ बैठक भी की। उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं एवं आम जनता के सुविधा हेतु निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। मंत्री श्री यादव ग्राम झलमला स्थित गंगा मैया मंदिर पहुँचकर गंगा मैया का पूजा-अर्चना कर उनसे आशीर्वाद लिया। गंगा मैया मंदिर पहुँचने पर मंत्री श्री यादव का भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने गंगा मैया मंदिर समिति के पदाधिकारियों से बातचीत कर मंदिर परिसर में सुविधाओं के विस्तार के संबंध में चर्चा की और हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री यशवंत जैन, श्री चेमन देशमुख, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव, जनपद अध्यक्ष श्री सरस्वती टेमरिया एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।











.jpg)

Leave A Comment