जिले के विभिन्न ग्रामों में किया जा रहा है आदि सेवा पर्व का आयोजन
0- आदिवासी परिवार के लोगों से घर-घर संपर्क कर एवं बैठक लेकर दी जा रही है उनके कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी
बालोद. केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से प्रारंभ आदि सेवा पर्व के तहत बालोद जिले के चयनित आदिवासी बहुल ग्रामों में निरंतर आदि सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम बोहारडीह, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम खैरा, चिल्हाटीखुर्द, बैहाकुआ, भरदा लो, रेंघनी, रेंघई, बनगांव, खरथुली, नारगी, बिजोरा एवं डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम सुवरबोड़, चिपरा, जाबुड़वाही, चिखली, सल्हाईटोला, अवारी, उरझे, पचेड़ा, सिंघोला, बालोद विकासखण्ड के ग्राम देवारभाट, सेम्हरकोना में आदि सेवा पर्व का आयोजन किया गया।
इस दौरान आदि सेवा पर्व के चयनित ग्रामों के लिए नियुक्त वांलटियर एवं ग्रामीणों के द्वारा आदिवासी परिवार के लोगों से घर-घर संपर्क कर एवं बैठक लेकर उनके कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा जिले के चयनित ग्रामों में नियमित रूप से रैली निकालकर एवं आदि कर्मयोगी अभियान के संबंध में रंगोली आदि बनाकर तथा अन्य गतिविधियों के माध्यम से जनजातीय परिवार के लोगों को आदि कर्मयोगी महत्व एवं उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को साफ-सफाई की विशेष महत्व की जानकारी देते हुए उन्हें स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली आदि सेवा पर्व के अंतर्गत बालोद जिले के विभिन्न ग्रामों से जनजातीय अंचलों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा जैसी सेवात्मक गतिविधियां आयोजित की जा रही है।











.jpg)

Leave A Comment