महाराष्ट्र मंडल की 90वें सालगिरह समारोह में सुप्रसिद्ध कॉमेडियन से लेकर जादूगर की रहेगी धूम
0 राजधानी की संस्थाओं- समाजों की मनोरंजक प्रस्तुतियों के साथ होगी परिचर्चा भी।
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की 90वीं सालगिरह और मराठी सोहला (मेला) के संयुक्त आयोजन में इस बार महाराष्ट्र मंडल में बहुत कुछ खास होने वाला है। एक तो जी मराठी के सुप्रसिद्ध रियालिटी शो 'हास्य सम्राट' के विजेता दीपक देशपांडे हमें लोटपोट करने आ रहे हैं, तो वहीं जाने- माने मेजेशियन रोमांचक जादू दिखाने के लिए तत्पर रहेंगे। समारोह की बड़ी विशेषता हर तरह के स्टालों के साथ- साथ चटपचे व्यंजनों के स्टाल भी होंगे।
इस तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से कराने के प्रयास जारी हैं। महाराष्ट्र मंडल अब अपनी 90वीं सालगिरह मनाने के लिए तैयार है। समूची कार्यकारिणी, विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों और महिला केंद्रों की संयोजिकाओं व सह संयोजिकाओं की उपस्थिति में मंडल अब अपने तीन दिवसीय मराठी सोहला (मेला) संग 90वीं वर्षगांठ समारोह की लगभग सभी कार्यक्रम तय हो गए हैं।
मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने बताया कि शुक्रवार, तीन अक्टूबर को दोपहर तीन बजे उद्घाटन सत्र के बाद नगर की सामाजिक संस्थाओं और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा। इसमें विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि ‘सामाजिक कार्यों से सबका मन कैसे जीते, कैसा बनाएं समाज’ विषय पर विचार- विमर्श करेंगे। संगोष्ठी के बाद सामाजिक संस्थाओं और समाजों के कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसमें सामूहिक देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुतियों का थीम तय है। शाम 7:00 बजे से सोलापुर महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध स्टैंडअप कॉमेडियन दिलीप देशपांडे का कॉमेडी शो होगा।
मंडल की उपाध्यक्ष गीता दलाल ने बताया कि शनिवार, चार अक्टूबर को सबेरे 11 से शाम पांच बजे बजे तक सदस्यों के कार्यक्रमों के साथ- साथ विविध दिलचस्प प्रतियोगिताएं होंगी। इसी बीच महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध जादूगर के एक से एक जादू भी आकर्षण का केंद्र होंगे। शाम सात बजे से शशि वरवंडकर निर्देशित 110 मिनट का सस्पेंस, थ्रिलर नाटक ‘मैं अनिकेत हूं’ का मंचन किया जाएगा।
समारोह के अंतिम दिन पांच अक्टूबर को सुबह 11 बजे से छत्तीसगढ़ की मराठी संस्थाओं और महाराष्ट्र मंडलों के प्रतिनिधियों की परिचर्चा होगी। इसका विषय होगा ‘कैसे बढ़ाएं सामाजिक कार्यों और छत्तीसगढ़ में मराठी संस्थाओं का विश्वास’। तत्पश्चात इन्हीं संस्थाओं और मंडलों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। इस बीच वरिष्ठजन सेवा समिति की ओर से अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ दिवस के अवसर पर शानदार गेम्स और प्रस्तुतियों का भी आनंद लेने का अवसर मिलेगा। पुरस्कार वितरण के साथ तीन दिवसीय समारोह का समापन होगा।.


.jpg)



.jpg)





.jpg)

Leave A Comment