एडलवाइस लाइफ़ इंश्योरेंस द्वारा शिक्षकों का सम्मान
रायपुर/ एडलवाइस लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी रायपुर द्वारा सामाजिक सरोकार के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देकर देश के भविष्य का नवनिर्माण करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने के अभियान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांडर पहुंच कर गुरुजनों को अंग वस्त्र , श्रीफल और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर एडलवाईस लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी रायपुर के शाखा प्रबंधक श्री प्रदीप मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश की भावी पीढ़ी को शिक्षित करने के महा अभियान में जितने भी शिक्षक लगे हुए हैं उनके कंधों पर अनेक जिम्मेदारी दे दी जाती है इस प्रकार आल राउंडर की भूमिका में शिक्षक अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। आज उन्हें सम्मानित करके हम अपने आपको गौरवान्वित कर रहे हैं। विद्यालय की प्राचार्या जेस्सी कुरियन ने भी इस प्रकार के आयोजन के लिए एडलवाइस लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एडलवाईस लाइफ़ इंश्योरेंस की सीनियर डेवलपमेंट मैनेजर श्रीमती प्रीति निगम , पर्सनल फाइनेंशियल एडवाइजर अभिषेक नायक , योगेश साहू के साथ विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।








.jpg)

Leave A Comment