शदाणी दरबार के समीप मार्ग विभाजक सौंदर्याकरण कार्य के लिए भूमिपूजन
रायपुर - आज रायपुर नगर निगम जोन 10 के वार्ड क्रमांक 53 के अंतर्गत शदाणी दरबार के समीप मार्ग विभाजक के सौदर्याकरण के नवीन विकास कार्य को नगर निगम सामान्य निधि से 35 लाख की स्वीकृत लागत से वहा पहुंचकर नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू नगर निगम सभापति श्री सूर्यकात राठौड, नगर निगम जोन 10 जोन अध्यक्ष श्री सचिन बी मेधानी, वार्ड पार्षद श्री विनय पंकज निर्मलकर सहित जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे एवं अन्य संबधित अधिकारियों, गणमान्यजनो, आमजनो की उपस्थिति में श्रीफल फोडकर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए प्रारम किया।
मार्ग विभाजक सौंदर्यीकरण योजना के तहत शदाणी दरबार के सामने मुख्य मार्ग मार्ग विभाजक में नगर निगम सामान्य मद से सुन्दर व्यवस्थित पौधरोपण किया जाकर रंगरोगन सहित अन्य आवश्यक स्वीकृत विकास कार्य सौदर्याकरण शीघ्र किया जायेगा।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम जोन 10 जोन कमिश्नर को कार्य स्वीकृति अनुसार स्थल पर तत्काल प्रारंभ करके तय समय सीमा के भीतर सतत मॉनिटरिंग कर गुणक्त्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये हैँ।








.jpg)

Leave A Comment