स्वामी आत्मानंद वार्ड में 8 दुकानो को बकाये राजस्व का भुगतान नहीं करने पर तत्काल किया गया सीलबंद
रायपुर - आज रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार एवं नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के निर्देशानुसार जोन 7 राजस्व विभाग की टीम ने जोन सहायक राजस्व अधिकारी श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में जोन अंतर्गत स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 38 के क्षेत्र के तहत जीई मार्ग में स्थित 4 दुकानो और करबला तालाब के पास मार्ग पर स्थित 4 दुकानो कुल 8 दुकानो के संचालको द्वारा नगर निगम जोन 7 राजस्व विभाग को वित्तीय वर्ष 2010-11 से कुल 710297 रू. का बकाया अदा नहीं करने पर स्थल पर तत्काल ताला लगाकर सीलबंद करने की कार्यवाही बकाया राजस्व वसूली अभियान के अंतर्गत की है।








.jpg)

Leave A Comment