गंदगी मिलने ,सूखा - गीला कचरा अलग नहीं करने, वेस्ट सामग्री रखने पर होटल मैट्रो 7 × 11 पर 10 हजार रू. का जुर्माना
रायपुर - आज रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 7 स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के मार्ग निर्देशन में जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आत्मानंद साहू की उपस्थिति में जोन 7 अंतर्गत आमापारा चौक में होटल मेट्रो 7 × 11 के संचालक पर गंदगी पाये जाने सूखा और गीला कचरा अलग अलग करके नहीं करने और वेस्ट सामग्री रखने पर जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने भविष्य के लिये कडी चेतावनी देते हुए 10 हजार रू. का जुर्माना किया एवं जनशिकायते सही मिलने पर उनका जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया।








.jpg)

Leave A Comment