बालोद के गंगासागर तालाब में चलाया गया स्वच्छता अभियान
= नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं कलेक्टर तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारियों सहित उपस्थित लोगों ने की तालाब की साफ-सफाई
=कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को दिलाई स्वच्छता शपथ
बालोद। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25वें वर्ष के पूरा होने के उपलक्ष्य पर रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिला प्रशासन बालोद द्वारा आज ’एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ थीम पर जिला मुख्यालय बालोद के गंगासागर तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित इस स्वच्छता अभियान के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री कमलेश सोनी, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक एवं श्री अजय किशोर लकरा, एसडीएम श्री नूतन कंवर सहित नगर पालिका के पार्षदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ इस मौके पर उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों, स्वच्छता दीदियों, छात्र-छात्राओं, गणमान्यजनों तथा आम नागरिकों ने तालाब की साफ-सफाई की। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने स्वच्छता अभियान के मौके पर उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने तथा उसके लिए समय देकर साफ-सफाई के कार्य में अनिवार्य रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने हर वर्ष 100 घण्टे यानि हर सप्ताह 02 घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने की शपथ ली।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने गंगासागर तालाब में पौध रोपण कर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। इसके पश्चात् कलेक्टर सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित लोगों ने गंगसागर उद्यान की झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। इस मौके पर सफाई कार्य में लगे लोगों के द्वारा गंगासागर तालाब को स्वच्छ, सुंदर बनाने हेतु तालाब में उगे हुए कमल पौधे एवं जलकुंभी सहित अन्य अवांछनीय चीजों को निकालने का कार्य किया गया।












.jpg)

Leave A Comment