एनआईटी रायपुर ने चंपारण में चलाया स्वच्छता अभियान
रायपुर ।राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर ने ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान को मजबूती देने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए 26 सितम्बर को चंपारण में व्यापक सफाई अभियान का आयोजन किया। इस अभियान का संचालन एनआईटी रायपुर के उन्नत भारत अभियान (यूबीए) क्लब द्वारा प्रोफेसर सुधाकर पांडे, क्षेत्रीय समन्वयक, उन्नत भारत अभियान के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के प्राध्यापकों डॉ. गोवर्धन भट्ट, डॉ. दीपिका अग्रवाल, डॉ. निलेश मिश्रा और श्री विजय वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सफाई अभियान की शुरुआत प्रभु वल्लभाचार्य मंदिर परिसर और उद्यान की साफ-सफाई से हुई, जहां छात्र-छात्राओं ने पेड़ों की गिरी पत्तियां, प्लास्टिक, नारियल के खोल और अन्य कचरे को समेटकर थैलियों में इकट्ठा किया और उसे निर्धारित कूड़ेदानों में डालकर साफ-सफाई सुनिश्चित की।
अभियान यहीं तक सीमित नहीं रहा। टीम ने स्थानीय ग्रामीणों, दुकानदारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मंदिर प्रबंधन से जुड़े हितधारकों के साथ स्वच्छता जागरूकता अभियान भी चलाया। सभी ने मिलकर स्वच्छता की शपथ ली और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में साफ-सफाई को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं ने हनुमान टीला और मनोकामना हनुमान मंदिर का भ्रमण किया तथा वहां स्वच्छता और पवित्र स्थलों के संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया।
इस अभियान का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को स्वच्छ जलस्रोतों और आसपास के पर्यावरण की स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करना था। साथ ही, इसने यह संदेश भी दिया कि स्वच्छता केवल शारीरिक स्वास्थ्य से नहीं जुड़ी है बल्कि इसका सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व भी है।
एनआईटी रायपुर के इस प्रयास ने न केवल स्वच्छता की आवश्यकता को जनमानस तक पहुंचाया बल्कि स्वच्छ भारत अभियान की भावना को भी सुदृढ़ किया। ग्रामीणों और विद्यार्थियों के संयुक्त सहयोग से यह अभियान चंपारण में स्वच्छता और जागरूकता का एक प्रेरणादायी उदाहरण बन गया।








.jpg)

Leave A Comment