नगर निगम जोन 9 ने एलआईसी कालोनी मोवा में लगभग 1450 वर्गफीट में बिना अनुमति किया गया अवैध निर्माण तोडा
*0 मोवा ब्रिज के नीचे मोवा विधानसभा मार्ग में अभियान चलाकर कार्यवाही की गई 0*
रायपुर/ आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार एवं नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता श्री अशुल शर्मा सीनियर, श्री शरद ध्रुव, सहायक अभियंता श्री सैयद जोहेब, उपअभियंता श्री अतुल बसल सहित संबंधित जोन 9 अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में अभियान चलाकर 3 विभिन्न स्थानो पर जोन क्षेत्र अंतर्गत कार्यवाही करते हुए नागरिको को त्वरित राहत दिलवायी गयी है।
जोन 9 क्षेत्र अतर्गत रानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्रमांक 10 अंतर्गत एलआईसी कालोनी मोवा में लगभग 1450 वर्गफीट क्षेत्र में बिना अनुमति किये गये अवैध निर्माण को अभियान चलाकर हटाने की कार्यवाही नगर निगम जोन 9 नगर निवेश विभाग द्वारा की गई है।
जोन 9 द्वारा मोवा ब्रिज के नीचे के स्थान को और मोवा विधानसभा मार्ग को अभियान चलाकर आज कब्जा मुक्त करने की कार्यवाही जनहित में जनसुविधा हेतु नागरिको को सुगम यातायात उपलब्ध करवाने की गई है।








.jpg)

Leave A Comment