प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से बालोद के व्यवसायी मनीष कोठारी को मिली बड़ी राहत
05 किलोवाॅट का सोलर सिस्टम स्थापित कर बने ऊर्जादाता, अब बिजली बिल हुआ शून्य
बालोद/ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसी कड़ी में बालोद निवासी श्री मनीष कोठारी ने इस योजना का लाभ उठाकर न सिर्फ अपने घर, बल्कि अपने व्यवसाय को भी सशक्त बनाया है। श्री कोठारी बालोद में कम्प्यूटर एवं इलेक्ट्रॉनिक की दुकान संचालित करते हैं, जहाँ प्रतिदिन अत्यधिक बिजली की खपत होती है। पहले उन्हें हर महीने 03 से 05 हजार रुपये तक का बिजली बिल भुगतान करना पड़ता था। उन्होंने बढ़ते खर्च से परेशान होकर प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घर की छत पर 05 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित कराया। जिससे अब उनका बिजली का बिल ’’शून्य’’ हो चुका है। इसके साथ ही उन्हें इस योजना के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से कुल 01 लाख 08 हजार रूपए की सब्सिडी भी प्राप्त हुई है।
श्री कोठारी ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना वास्तव में प्रशंसनीय है। इसने न सिर्फ हमें आर्थिक बोझ से मुक्त किया है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ ऊर्जा के प्रति जागरूक भी बनाया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ। उन्होंने आगे कहा कि यह योजना आम लोगों को ’’उपभोक्ता से ऊर्जा दाता’’ बनने का अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले हम बिजली के उपभोक्ता थे, लेकिन अब हम ऊर्जा का उत्पादन कर रहे हैं। यह शासन की दूरदर्शी सोच है, जो न केवल हमारी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है, बल्कि पर्यावरण को भी स्वच्छ बना रही है। साथ ही उन्होंने जिले के अन्य नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपने घरों और व्यवसायों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएं।
बालोद के श्री मनीष कोठारी का यह कदम निश्चित रूप से जिले के अन्य व्यापारियों और आम नागरिकों के लिए प्रेरणादायी उदाहरण है। यह दर्शाता है कि सरकार की दूरदर्शी नीतियाँ सीधे जनता तक पहुँचकर उनके जीवन स्तर को बेहतर बना रही हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य देश के हर घर को स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत घरों की छतों पर सौर पैनल स्थापित किए जाते हैं, जिससे बिजली का उत्पादन होता है। यह न केवल बिजली बिल को कम करता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देता है। योजना के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है, जिससे सौर सिस्टम लगवाने की लागत कम हो जाती है।












.jpg)

Leave A Comment