टेकारी के शीतला व काली मंदिर में शारदीय नवरात्रि की धूम
- इस बार 155 ज्योति कलश श्रद्धालुओं द्वारा प्रज्ज्वलित कराए गए
रायपुर । शारदीय नवरात्रि के मौके पर रायपुर जिले के ग्राम टेकारी (कुंडा) स्थित शीतला व काली मंदिर में इस वर्ष 155 ज्योति कलश श्रद्धालुओं द्वारा प्रज्ज्वलित कराए गए हैं।
इनमें से 131 ज्योति कलश शीतला मंदिर में व 24 काली माता मंदिर में प्रज्ज्वलित किए गए हैं। ये दोनों मंदिर एक ही परिसर में स्थित हैं। मंदिर में 27 सितंबर शनिवार को पंचमी तिथि मनाई जाएगी ।
शारदीय नवरात्रि पर हर साल इन दोनों मंदिरों में टेकारी के अलावा आस- पास के गांवों और अन्य जिलों से भी श्रद्धालु मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करवाते हैं। जिसके दर्शन के लिए रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस वर्ष भी नवरात्रि पर मंदिर में आकर्षक साज- सज्जा की गई है।








.jpg)

Leave A Comment