महोबा बाजार और श्री शान्ति नाथ नगर में एमएमयू में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
रायपुर/ छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक रायपुर नगर निगम क्षेत्र में चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अभियान के अंतर्गत आज रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 8 के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन अंतर्गत रामकृष्ण परमहंस वार्ड कमांक 20 के तहत महोबा बाजार और शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 21 के श्री शान्तिनाथ नगर टाटीबंध में चिकित्सकों के सहयोग से एमएमयू मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से वार्ड क्रमांक 20 और वार्ड क्रमांक 21 अंतर्गत कार्यरत सफाई मित्रो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया एवं स्वास्थ्य परीक्षण में सफाई मित्रों को आवश्यकतानुसार दवाईयां एवं चिकित्सकीय परामर्श जीवन में स्वस्थ रहने चिकित्सकों द्वारा दिया गया।
उल्लेखनीय है कि रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के सभी 10 जोनो के समस्त 70 वार्डो में स्वच्छता ही सेवा अभियान दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 के अंतर्गत महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर प्रतिदिन विविध सकारात्मक स्वच्छता गतिविधियों का संचालन करते हुए नागरिकों के मध्य छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के दिशा - निर्देशों के अनुसार चलाया जा रहा है।








.jpg)

Leave A Comment