ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू के नेतृत्व में श्रमदान कर सफाई
0स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा:- नगर निगम जोन 10 में स्वास्थ्य विभाग ने अपना गार्डन और तालाब की
रायपुर/ स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छोत्सव अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 के अंतर्गत आज रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 10 के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन अंतर्गत अपना गार्डन और तालाब की रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू के नेतृत्व और वार्ड 50 पार्षद श्रीमती गायत्री नौरंगे, वार्ड 52 पार्षद श्री विनय पंकज निर्मलकर सहित एनजीओ ग्रीन आर्मी, अपना गार्डन समिति के स्वयंसेवकों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, वार्ड के रहवासियों,महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों सहित नगर निगम जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता श्री आशीष शुक्ला, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री अमित बेहरा, स्वच्छता निरीक्षक श्री यशवंत बेरिहा, श्री अनिल झा की उपस्थिति में अपना गार्डन और तालाब की सफाई श्रमदान करते हुए की और कचरा उठाकर स्वच्छता कायम कर सामूहिक स्वच्छता शपथ लेकर जन-जन को स्वच्छ सरोवर और स्वच्छ गार्डन का सकारात्मक स्वच्छता सन्देश नगर निगम जोन 10 स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिया.








.jpg)

Leave A Comment