पश्चिम विधायक मूणत ने सामुदायिक भवन आंगनबाडी भवन बनाने किया भूमिपूजन
0 मोहबाबाजार स्कूल में निर्माणाधीन शेड के कार्य में प्रगति लाने के दिये निर्देश 0
रायपुर/ प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम रायपुर जोन 8 अंतर्गत रामकृष्ण परमहंस वार्ड कमांक 20 के अतर्गत शिवाजी नगर व भवानी नगर में पहुंचकर नये सामूदायिक भवन का निर्माण 10 लाख रू और नई आगनबाडी का निर्माण 11 लाख रू की लागत से करने श्री फल फोडकर व कुदाल चलाकर भूमिपूजन नगर निगम जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, रामकृष्ण परमहंस वार्ड पार्षद श्री अमन सिंह ठाकुर, पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड पार्षद श्री भगत राम हरबंश, पूर्व पार्षद श्री ओंकार बैस, श्री पुरुषोत्तम देवांगन, नगर निगम अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल, कार्यपालन अभियता श्री अतुल चोपडा सहित गणमान्यजनो, महिलाओ, सामाजिक कार्यकर्ताओ, नवयुवको, आमजनो सहित किया और कार्यारंभ करते हुए शीघ्र समय सीमा के भीतर गुणवत्ता युक्त तरीके से नया सामुदायिक भवन और नया आंगनबाडी भवन नागरिको को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश जोन 8 कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियंता को दिये।
पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने मोहबाबाजार स्कूल मे चल रहे शेड निर्माण कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया एवं कार्य में प्रगति लाते हुए शीघ्र कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश जोन कमिश्नर और कार्यपालन अभियंता को दिये।








.jpg)

Leave A Comment