बोरियाखुर्द रायपुर में दशहरा उत्सव हेतु आयोजन स्थन का भूमिपूजन सम्पन्न
-रामलीला का मंचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आतिशबाजी के साथ होगा 55 फीट के रावण का दहन
रायपुर। विजयादशमी के अवसर पर बोरियाखुर्द रायपुर में चौथे वर्ष दशहरा सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम समिति एवं ग्रामवासियों द्वारा बोरियाखुर्द के खेल मैदान में रावण दहन के साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विगत दिनों कार्यक्रम की तैयारी एवं रुपरेखा तैयार करने हेतु समिति के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई जिसमें समिति के अध्यक्ष गजेंद्र तिवारी, वार्ड पार्षद श्रीमति सुषमा तिलक साहूजी कार्यकारी अध्यक्ष लच्छुराम निषाद, सचिव रुद्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष गण रमेश कुमार नन्दे, दूजराम साहू सहित समिति के सदस्यणों ने हिस्सा लिया। अध्यक्ष गजेन्द्र तिवारी ने बताया कि पिछले 3 वर्ष की भांति इस वर्ष भी 55 फिट के रावण, 40 फिट के मेघनाथ एवं 40 फिट के कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाएगा साथ ही नई विधा के साथ रामलीला का मंचन होगा। रामलीला के पूर्व भगवान श्रीराम जी पूजा एवं शस्त्र पूजा किया जायेगा। रामलीला में रामजन्म से लेकर लंकादहन के साथ रावण का अंत तक का वृतांत को नये कलेवर के साथ प्रस्तुत किया जायेगा, जो पूरे नगरवासियों एवं दर्शकदीर्घा के लिये के लिए बहुत ही आकर्षक व रोमांचकारी होगा। रावण दहन के समय आकर्षक इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी की जाएगी एवं रावण दहन के पश्चात जस गीत सम्राट दुकालू यादव एवं उनकी टीम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी जायेगी।
बैठक के पश्चात ही समिति के सदस्यों द्वारा बोरियाखुर्द के खेल मैदान में आयोजित होने वाले दशहरा उत्सव का भूमिपूजन विधि विधान के साथ संपन्न कर मैदान में ध्वजारोहरण किया गया। अध्यक्ष गजेंद्र तिवारी ने बताया कि यह आयोजन नगर वासियों के लिए सौभाग्य पूर्ण तथा भाईचारा एकता संप्रभुता अखंडता सदाचार समरसता की भावना को जागृत करने वाला कार्यक्रम होगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में श्री रामाधार साहू पूर्व सरपंच, श्री चन्द्रहास निर्मलकर जी समाज सेवक,श्री जितेन्द्र धुरंधर जी समाज सेवक, नरेश साहू, कोमल साहू,अनन्त साहू, द्विजराम साहू, रोशनलाल साहू, गोपाल साहू, टीकम साहू,कृष्ण कुमार,आर एल ठाकुर, फलेश्वर साहू, देवेन्द्र निषाद, विजय वर्मा व अन्य सदस्यगण तथा वार्ड के नागरिक गण उपस्थित थे।








.jpg)

Leave A Comment