महासमुंद किसान को ऑपरेटिव्ह राइस मिल एंड मार्केटिंग सोसाइटी लिमिटेड द्वारा 13 अक्टूबर तक निविदा आमंत्रित
महासमुन्द / महासमुंद किसान को ऑपरेटिव्ह राइस मिल एंड मार्केटिंग सोसाइटी लिमिटेड महासमुंद द्वारा आहता के अंदर स्थित 66,160 वर्गफीट खुली भूमि को मांगलिक कार्य, सभा, सम्मेलन तथा पार्टी आदि कार्यों के आयोजन हेतु 5 वर्षों की लीज/किराया अवधि के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए संस्था द्वारा निविदा आमंत्रित किए हैं।
प्राधिकृत अधिकारी ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति 13 अक्टूबर 2025 तक कार्यालयीन समय में निविदा बंद लिफाफे में प्रस्तुत कर सकते हैं। प्राप्त निविदाओं को 14 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे खोला जाएगा। संस्था द्वारा जारी सूचना के अनुसार 5,000 रुपये की राशि जमा करना अनिवार्य किया गया है। निविदा स्वीकृत होने पर 15,000 रुपये तत्काल जमा करने होंगे तथा यदि पन्द्रह दिवस के भीतर अनुबंध नहीं किया जाता है तो जमा राशि संस्था के पास ही रहेगी और किसी भी स्थिति में वापस नहीं होगी। नियम एवं शर्तों की जानकारी इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में संस्था कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

.jpg)










.jpg)

Leave A Comment