8.28 बल्क लीटर अवैध मदिरा के साथ गंज भट्टी के पास से आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। सचिव सह आबकारी आयुक्त सुश्री आर संगीता , कलेक्टर रायपुर श्री गौरव सिंह के निर्देश एवं प्रभारी उपायुक्त आबकारी श्री राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा दिनांक 29/09/2025 को अवैध रूप से मदिरा विक्रय करते हुए पाए जाने पर कम्पोजिट गंजपारा देशी मदिरा दुकान के पास ट्रांसपोर्ट लाइन पूरानी गंज मंडी के सामने से 8.28 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला जब्त कर आबकारी अधिनियम की गैरजमानतीय धारा 34(2) के तहत विवेचक वैभव मित्तल द्वारा आरोपी उधप टांडी S/O अजीत टांडी को जेल दाखिल किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री डी डी पटेल,आबकारी उपनिरीक्षक श्री प्रकाश देशमुख एवम आबकारी आरक्षक श्री विवेक श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।








.jpg)

Leave A Comment