आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर 30 सितंबर से 01 अक्टूबर तक
रायपुर / रायपुर जिले में 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड हेतु कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में 30 सितंबर से 01 अक्टूबर 2025 तक दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान नागरिक अपना कार्ड नजदीकी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल पंडरी, कालीबाड़ी, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोखोपारा, गुढ़ियारी, 50 बिस्तर अस्पताल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर, सिविल अस्पताल माना तथा सभी पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में आधार कार्ड और पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से कार्यालयीन समय में बनवा सकते हैं।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत यह विशेष पहल की जा रही है, जो 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक जिले के सभी ब्लॉक व शहरी क्षेत्रों में संचालित है। आयुष्मान वय वंदना कार्ड में लाभार्थी बीमार होने की स्थिति में 5 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज प्राप्त कर सकेंगे। विभाग ने बताया कि यदि किसी के पास पहले से आयुष्मान कार्ड है, तो भी उन्हें वय वंदना कार्ड हेतु पुनः पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे अपने माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी एवं अन्य 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी रिश्तेदारों का इस विशेष शिविर में पंजीकरण अवश्य कराएं। अधिक जानकारी के लिए नागरिक नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, टोल-फ्री नंबर 104 या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय (07714045849) में संपर्क कर सकते हैं।








.jpg)

Leave A Comment