किशोर दा की पुण्यतिथि पर रागमंजरी ने सदाबहार गीतों से दी स्वरांजलि
टी सहदेव
भिलाई नगर। स्वर सम्राट एवं अभिनेता किशोर कुमार की 39 वीं पुण्यतिथि पर सेक्टर 05 स्थित ज्ञानगंगा ऑडिटोरियम में 'किशोर स्मृति संध्या' आयोजित की गई। रागमंजरी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने पार्श्व गायक को श्रद्धांजलि के तौर पर उनके गाए रूमानी, चुलबुले, खुशी, जुदाई, दर्द जैसे उतार-चढ़ाव वाले विविध रंगों से सजे सदाबहार नगमे पेश कर श्रोताओं को सुरमयी एहसास कराया। गायक-गायिकाओं ने कार्यक्रम में ऐसा समां बांधा कि श्रोतागण कार्यक्रम के समापन तक अपनी सीटों पर जमे रहे।
नगर निगम भिलाई के पार्षद एकांश बंछोर के विशेष सहयोग से आयोजित इस गीत-संगीत कार्यक्रम में तपन नाथ, देबाशीष बिस्वास, शेखर गोखले, शिमु घोष, शर्मिला दत्त, जाह्नवी दत्ता, जीवनंदन वर्मा, प्रमोद ताम्रकार, पॉली घोष, जगदीश बामनिया, अजय कौशल और अखिलेश वर्मा ने सुरीली आवाज में गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं किशोर दा के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। श्रोताओं से भरे ऑडिटोरियम में जब एक के बाद एक कलाकारों ने किशोर दा के अमर गीत प्रस्तुत किए, तो माहौल भावनाओं और यादों से सराबोर हो उठा।
कार्यक्रम की एंकरिंग अखिलेश वर्मा ने की। जबकि साउंड संचालन की जिम्मेदारी संदीप सुर मिलन ने निभाई। इस अवसर पर एकांश बंछोर के प्रतिनिधि तोषु वर्मा जी ने कहा कि किशोर दा के गीतों में जीवन के हर रंग झलकते हैं और रागमंजरी ग्रुप का यह प्रयास भावनाओं को फिर से जीवंत कर गया। अंत में तपन नाथ ने सभी अतिथियों, कलाकारों और श्रोताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगीत आत्मा की भाषा है, और किशोर दा की स्मृति में यह संध्या हमारे हृदय में सदैव गूंजती रहेगी।












.jpg)
Leave A Comment