आयुक्त ने पावर हाउस लाल मैदान के पंडाल को हटाने के दिए निर्देश
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन 03 मदर टेरेसा नगर अंतर्गत पावर हाउस फटाका दुकान, लाल मैदान, सुलभ शौचालय सहित सेक्टर 02 छठ तालाब का आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा निरीक्षण किया गया|, निगम आयुक्त पावर हाउस जी. ई. रोड किनारे अस्थायी फटाका दुकान का अवलोकन किये । उक्त स्थल का निरीक्षण करते हुए स्थल पर सुगम यातायात व्यवस्था हेतु बोर्ड लगाया गया| समीपस्थ लाल मैदान मे नवरात्रि पर्व ख़त्म होने के बाद भी पंडाल हटाया नही गया है| त्यौहारी सीजन मे वाहन पार्किंग की व्यवस्था लाल मैदान मे ही किया जाना है, इस हेतु शीघ्र पंडाल हटाने निर्देशित किया गया है| पावर हाउस मे फल ठेला संचालको द्वारा सुलभ के रूम मे समान रखे हुए थे, जिसे मोके पर हटवाया गया|
आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए सेक्टर 02 तालाब के साफ सफाई का अवलोकन किया गया| सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसका जयंती स्टेडियम स्थल निरीक्षक आयुक्त द्वारा किया गया| निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता अनिल सिंह, सहायक अभियंता नितेश मेश्राम, उप अभियंता दीपक देवांगन, श्याम ठाकुर उपस्थित रहे।












.jpg)
Leave A Comment