आयुक्त ने वार्ड पार्षदों के साथ किया निरीक्षण
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन 01 नेहरू नगर अंतर्गत लिम्हा तालाब, वार्ड 11 एवं 12 के मोहल्ले की सफाई सहित प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।
निगम आयुक्त एवं वार्ड क्रमांक 11 पार्षद महेश वर्मा द्वारा स्थित लिम्हा तालाब का निरीक्षण किया गया। तालाब में साफ-सफाई व्यवस्था को देखे और वार्ड के साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार हेतु निर्देशित किए। आयुक्त एवं वार्ड क्रमांक 12 पार्षद सह निगम सभापति गिरवर बंटी साहू द्वारा वार्ड के गली, मोहल्ले का निरीक्षण किया गया। वार्ड के रिक्त भूमि में स्थानीय निवासियों द्वारा कचरा डाला जाता है, जिसके कारण गंदगी फैल रही है। वार्ड के स्थानीय निवासियों को कचरा डालने से मना किया गया और बताया गया है कि आगामी समय में इस तरह की कचरा फेंकने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी। अपने खाली प्लाट में निर्माण करने या घेरा कर छोड़ने की कार्रवाई करवाने हेतु निर्देशित किया गया है।
वार्ड 01 खम्हरिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान का निर्माण किया जा रहा है, जिसका निरीक्षण निगम आयुक्त द्वारा किया गया। निर्माणकर्ता एजेंसी को शेष बचे हुए कार्य जल्द पूर्ण करने के साथ आवागमन के लिए बनाये गए सड़क को ठीक करने निर्देशित किया गया है। कार्य की विलंबता देखकर निगम आयुक्त एजेंसी के लिए नाराज हुए हैं । निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, उप अभियंता बसंत साहू, दीपक देवांगन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकितसक्सेना एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।











.jpg)
Leave A Comment