पीएम उज्जवला योजना अंतर्गत नवीन गैस कनेक्शन हेतु एजेंसी में लिए जाएंगे आवेदन
-कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों एवं एजेंसी संचालकों की ली बैठक
-समय -सीमा में लक्ष्य पूर्ति हेतु दिये जरुरी निर्देश,जिले को 9080 नवीन कनेक्शन का लक्ष्य
बलौदाबाजार / भारत सरकार पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत नवीन उज्जवला गैस कनेक्शन प्रदाय किये जाने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गये है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत नवीन गैस कनेक्शन हेतु गैस एजेंसियों के द्वारा हितग्राहियों से आवेदन लिए जाएंगे। कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को खाद्य विभाग, वितरक कंपनी के प्रतिनिधि एवं गैस एजेंसी संचालकों की ऑनलाइन बैठक लेकर विस्तृत समीक्षा की। उन्होने जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य 9080 हितग्राहियों को नवीन गैस कनेक्शन प्रदाय करने हेतु शीघ्र प्रक्रिया शुरू करने जरुरी निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा क़ि योजना के तहत जिन हितग्राहियों ने पहले आवेदन दिया है उनकी आवेदन का प्रोसेस पहले करें। उन्होंने सभी गैस एजेंसियो में पर्याप्त मात्रा में फॉर्म उपलब्ध कराने तथा समस्त प्रक्रिया में पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। शासन द्वारा निर्धारित पात्रता अनुसार हितग्राहियो को नवीन गैस कनेक्शन प्रदाय करें।उन्होंने कहा क़ि योजना के तहत नवीन गैस कनेक्शन हेतु जिला स्तरीय समिति गठित है जो जिले में क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग करेगी। फिल्ड में किसी प्रकार की समस्या हो तो समिति के सदस्यों या नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया क़ि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 अंतर्गत जिले को 9080 नवीन गैस कनेक्शन का लक्ष्य मिला हैं। इच्छुक उपभोक्ता अपने नजदीकी गैस एजेंसी में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, बैंक खाता डिटेल्स, वंचितता घोषणा प्रमाण पत्र एवं तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र को संलग्न करते हुए आवेदन कर सकते है।पात्र हितग्राही को पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर नवीन उज्जवला गैस कनेक्शन जारी किया जाएगा।
बैठक में एनआईसी क़क्ष में अपर कलेक्टर निशा नेताम मड़ावी, जिला खाद्य अधिकारी पुनीत वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।













.jpg)
Leave A Comment