कार्यशाला में प्रतिभागियों को बताया गया पीएम सूर्यघर योजना के लाभ
बलौदाबाजार/ कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार विद्युत संभाग भाटापारा द्वारा गुरुवार को जनपद पंचायत कार्यालय भाटापारा में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सीएसपीडीसीएल के अधिकारी
क्षेत्र के राइस मिलर्स, वेंडर्स, जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही शामिल हुए।
कार्यशाला में अधिकारियों के द्वारा पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के फायदे, सोलर पैनल इंस्टालेशन, सरकार द्वारा सब्सिडी, वेंडर की सूची, ऋण प्रावधान आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर कुछ हितग्राहियों ने अपने अनुभव भी साझा किये।लाभान्वित हितग्राही अनिल अग्रवाल एवं भुवन सिंह ठाकुर ने बताया क़ि योजना के तहत सोलर पैनल लगाने से बहुत फायदा मिला हैं।पूर्व में घर का विद्युत देयक 1500 से 2000 रुपये तक आता था जो कि घटकर वर्तमान में 300 रुपये तक आता है। साथ ही इस बात की संतुष्टि है कि इस योजना से पर्यावरण का संरक्षण भी सहभागिता हो रही हैं क्योंकि इससे किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है.
कार्यशाला में कार्यपालन अभियंता व्ही.के.राठिया, सहायक अभियंतावासुदेव साहू,अवैलशन खेस, एल. एन. कँवर, कनिष्ठ अभियंता मुकेश देवांगन,अभिषेक साहू, जयनारायण साहू, मनोज साहू, सौरभ देवांगन, भोला प्रसाद साकेत, श्री पुनीत शुक्ला,जनपद सीईओ हिमांशु वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।













.jpg)
Leave A Comment