प्रेरणा का घर अब सोलर ऊर्जा से हुआ रोशन,स्वच्छ ऊर्जा के साथ मिली बिजली बिल से मुक्ति
बलौदाबाजार,/ प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रेरणा साहु ने अपने घर पर सोलर पैनल स्थापित करवा कर योजना का लाभ प्राप्त किया हैं जिससे अब उनका मकान सोलर ऊर्जा से रोशन हुआ है। सोलर पैनल से एक ओर जहां स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग हो रहा हैं वहीं बिजली बिल जमा करने से भी मुक्ति मिली है।
बलौदाबाजार के अपना घर कॉलोनी निवासी प्रेरणा साहू ने बताया कि उनके पिता लाखेश्वर साहू ने इस योजना की सहायता से यह सोलर सिस्टम लगवाया, जिससे अब घर में स्वच्छ एवं मुक्त सोलर ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह केवल मुफ्त बिजली ही नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है। साथ ही उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि वे भी इस ग्रीन एनर्जी को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं और प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ अवश्य लें। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से सरकार द्वारा सोलर पैनल स्थापना पर आकर्षक सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जिससे आमजन आसानी से स्वच्छ ऊर्जा अपनाकर अपना आर्थिक बोझ भी कम कर सकते हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी का आभार है।
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल इंस्टॉल कराने पर 3 किलोवाट एवं उससे अधिक के पैनल पर केन्द्र सरकार द्वारा 78 हजार एवं राज्य सरकार द्वारा 30 हजार कुल एक लाख आठ हजार रुपये तक सब्सिडी दी जा रही है।इसके साथ ही बैंक से आसानी से 6 प्रतिशत वार्षिक व्याज पर ऋण की भी सुविधा हैं। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी बिजली ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं।













.jpg)
Leave A Comment