पीएम आवास के 06 हितग्राहियों को मकान आबंटित किया गया
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा एवं अधीक्षण अभियंता अजीत तिग्गा की उपस्थिति में 06 मकानहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाटरी के माध्यम से मकान आबंटित किया गया।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन एवं महापौर नीरज पाल अत्यावश्यक कार्य के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए । विधायक एवं महापौर द्वारा सभी हितग्राहियों को बधाई दी गई है।
नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्मित मकानों का मुख्य कार्यालय सभागार में लाटरी आयोजित की गई। हितग्राहियों द्वारा पूर्व में मकान हेतु आवेदन योजना शाखा के काउंटर में जमा किया गया था। उनका दस्तावेज परीक्षण कर सक्षम स्वीकृति मिलने उपरांत हितग्राहियों से मकान का 10 प्रतिशत अंशदान राशि जमा कराया गया हैं। वंदे मातरम कुरूद भिलाई भूतल मकान हेतु रीना साहू को मकान आबंटित किया गया है। सूर्याविहार के पीछे खम्हरिया के भूतल मकान हेतु रवि कुमार, रेशमा हियाल, हिरौदा बाई साहू, मोहनी लाड, नरेन्द्र कुमार भाण्डेकर एवं विकास कुमार सिंघल को लाटरी निकालकर पर्ची सौंपा गया। सभी हितग्राही बहुत प्रसन्न नजर आए । लाटरी के दौरान कार्यपालन अभियंता कुलदीप गुप्ता, आवास प्रभारी विद्याधर देवांगन, नम्रता सिंह ठाकुर, थलेश्वर जोशी, जी मोहन राव, जागेश्वर साहू सहित सी.एल.टी.सी. किरण चतुर्वेदी, आदित्य सिंह, उत्पल शर्मा उपस्थित रहे।













.jpg)
Leave A Comment