आयुक्त ने उद्यानों की प्रकाश व्यवस्था में सुधार करने के दिए निर्देश
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक-05 अंतर्गत हुड़को तालाब, महाकालेश्वर तालाब, अमृत मिशन उद्यान, सुभाष उद्यान सहित रोड साफ-सफाई का निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। निगम आयुक्त एवं महापौर परिषद सदस्य सीजू एंथोनी द्वारा हुड़को तालाब एवं महाकालेश्वर तालाब का निरीक्षण किया गया। छठ पर्व से पहले तालाबों की साफ-सफाई कराने के साथ अन्य तालाबों की सफाई कराने निर्देशित किए हैं । जिससे श्रद्वालुओं को पूजा, अर्चना में किसी प्रकार की परेशानी न हो। पर्यावरण एवं हरियाली को दृष्टिगत रखते हुए अमृत मिशन उद्यान एवं सुभाष उद्यान का अवलोकन किया गया, ग्रास कटिंग, वृक्षारोपण एवं अन्य व्यवस्थाओं के सुधार हेतु उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू को निर्देशित किये । उद्यानों के भीतर किए गए सोलर प्रकाश व्यवस्था हेतु पोल एवं लाईटो का संधारण कराने निर्देशित किया गया है। सड़को की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए एकत्रित कचरे को एस.एल.आर.एम. सेंटर भेजवाने निर्देशित किए है। निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे, सहायक अभियंता श्वेता महेश्वर, उप अभियंता शंकर सुवन मरकाम, जोन स्वास्थ्य अधिकारी सागर दुबे एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।













.jpg)
Leave A Comment