आयुक्त के निर्देश पर अवैध कब्जा पर बेदखली कार्यवाही की गई
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक-3 मदर टेरेसा नगर अंतर्गत पावर हाउस वार्ड क्रं. 37 शीतला काम्पलेक्स के पास बेदखली कार्यवाही की गई। निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के प्रातः भ्रमण के दौरान पाया गया कि दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से शेड निर्माण कर कब्जा कर लिया गया है। मार्केट क्षेत्र की सड़कें सकरा एवं गली नुमा होने के कारण आवागमन में बाधा हो रही थी। आम नागरिको की असुविधा को देखते हुए निगम प्रशासन एवं छावनी थाना पुलिस बल की उपस्थिति में अवैध कब्जा पर बेदखली कार्यवाही की गई। महावीर शर्मा एवं अजय वर्मा के निर्मित चैनलयुक्त दरवाजा से लगा हुआ सीढ़ी के बाद अतिरिक्त कब्जा किया गया है, पार्षद मन्नान गफ्फार द्वारा दो दिन का समय देने आग्रह किया गया। उक्त आग्रह अनुसार दो दिन का समय दिया गया है। अवैध कब्जाधारियों द्वारा स्वंय से कब्जा हटाने सहमति प्रदान किये है। कुछ लोगो द्वारा अस्थायी रूप से बांस बल्ली एवं त्रिपाल लगाकर अवैध दुकान संचालित किया जा रहा था, उनमें से 8 अवैध टफरी को हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी बसंत देवांगन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी बीरेन्द्र बंजारे, बेदखली प्रभारी विनय शर्मा, सहायक प्रभारी हरिओम गुप्ता सहित बेदखली टीम के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


.jpg)









Leave A Comment