उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 07 दिसम्बर 2025 को होगी मूल्यांकन परीक्षा
दंतेवाड़ा, । कार्यालय जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी अनुसार उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 07 दिसम्बर 2025 को राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री कुणाल दुदावत ने जिले के सभी नवसाक्षरों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर जिले को साक्षर बनाने में सहयोग देवें। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जयंत नाहटा के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले के शैक्षिक संस्थाओं को परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इसके परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद ठाकुर द्वारा जिले एवं ब्लाक स्तर पर ऑनलाईन बैठक लेकर राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा हेतु निर्देश दिया गया। इस संबंध में जिला परियोजना अधिकारी डॉ. रत्नबाला मोहंती ने बताया कि राष्ट्रव्यापी को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा के लिए जिले को कुल 8000 नवसाक्षरों को परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य राज्य कार्यालय द्वारा दिया गया है। यह परीक्षा का समय प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक होगी। इसमें नवसाक्षर अपनी सुविधा अनुसार आकर परीक्षा दे पाएंगे।

.jpg)











Leave A Comment