जिला पंचायत बालोद के सामान्य सभा की बैठक संपन्न
0- समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य एवं 15 नवंबर को जनजातीय गौरव महोत्सव के आयोजन आदि विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा
बालोद. जिला पंचायत बालोद के सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी सहित विभिन्न समितियों के सभापति, जिला पंचायत सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। आज आयोजित सामान्य सभा की बैठक में राज्य में 15 नवंबर से शुरू हो रहे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अलावा धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को जनजातीय गौरव महोत्सव के आयोजन के तैयारियों पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए
प्रस्ताव पर राज्य शासन द्वारा जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत 10 नए मार्गों की स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि ये सभी नवीन स्वीकृत सड़क जिले में बारहमासी आवागमन की सुविधा प्रदान कर जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। इसके अलावा बैठक में पूर्व बैठक की पालन प्रतिवेदन पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में खनिज विभाग, खाद्य विभाग, जिला विपणन, सहकारिता विभाग, जिला सहकारी विभाग, खजिन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, भारतीय खाद्य निगम विभाग, नागरिक आपूर्ति विभाग, आबकारी विभाग, आदिवासी विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।













Leave A Comment