राज्य वीरता पुरस्कार हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर
बालोद. महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बालोद द्वारा राज्य वीरता पुरस्कार 2025 हेतु बालोद परिक्षेत्रांतर्गत निवासरत बालक-बालिकाओं से राज्य वीरता पुरस्कार हेतु 20 दिसंबर 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होने के साथ आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आवेदन हेतु निर्धारित प्रपत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपरोक्त दर्शित कार्यालयों से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।













Leave A Comment