जिला स्तरीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 17 से 26 नवंबर तक
दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा बस्तर संभाग के वनांचल एवं आदिवासी बहुल क्षेत्रों में योग जागरूकता और प्रशिक्षण को बढ़ावा देने हेतु विशेष पहल की जा रही है। इसी क्रम में बस्तर संभाग के जिला दंतेवाड़ा में दस दिवसीय जिला स्तरीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आवासीय प्रशिक्षण शिविर 17 नवंबर 2025 से 26 नवंबर 2025 तक नवनिर्मित पोस्ट मैट्रिक छात्रावास भवन, चूड़ी टिकरा, दंतेवाड़ा में आयोजित होगा। शिविर में प्रतिभागियों को दैनिक जीवन में योग के महत्व, स्वास्थ्य लाभ, मानसिक संतुलन तथा योगाभ्यास के विभिन्न आयामों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आयोजन का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़कर स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। इच्छुक प्रतिभागी अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आवासीय शिविर का लाभ ले सकते हैं। अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु समाज कल्याण विभाग दंतेवाड़ा के संपर्क नंबर 08839222699 पर संपर्क किया जा सकता है।

.jpg)




.jpg)






Leave A Comment