समर्थन मूल्य में धान खरीदी से खुश हैं केदाराम
0- धान उपार्जन केंद्रों में बेहतर व्यवस्था से किसान संतुष्ट
0- कृषक हितैषी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार
बिलासपुर. जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम भकुर्रा उपार्जन केंद्र में व्यवस्थित इंतजामों से किसान खुश है। सुव्यवस्थित व्यवस्था, पारदर्शी प्रक्रिया और किसान हितैषी नीतियों के कारण किसानों के चेहरों पर संतोष है। भकुर्रा के किसान केदाराम ने कहा कि ऑनलाईन टोकन कटवाकर उन्होंने अपना धान बेचा और उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं आई। किसान हितैषी योजनाओं के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार जताया।
केदाराम आज अपने 73 क्विंटल धान के साथ भकुर्रा उपार्जन केंद्र पहुँचे। वे 6 एकड़ में धान की खेती करते है। उन्होंने बताया कि उनके पोते ने धान बेचने के लिए ऑनलाईन टोकन कटवाया। इसके बाद समिति में प्रवेश से लेकर तौल तक की पूरी प्रक्रिया तेज और व्यवस्थित रही। पर्याप्त बारदाना और कर्मचारियों का सहयोगी रवैया था। उपार्जन केंद्र को विशेष रूप से किसान सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया। स्वच्छ पेयजल, छाया में बैठने की व्यवस्था, भीड़ और अव्यवस्था पर नियंत्रण, इन सुविधाओं ने किसानों की थकान और चिंता दोनों कम की हैं। उन्होंने कहा कि कतारें पहले की तुलना में कम थीं क्योंकि ऑनलाईन टोकन सुविधा के कारण हर किसान को उसके क्रम के अनुसार बुलाया जा रहा है। इसी तरह ग्राम राजपुर के किसान रामकिशन साहू ने कहा कि वे 13 एकड़ में खेती करते हैं और आज केंद्र में उन्होंने 93 क्विंटल धान बेचा। धान बेचने में उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घोषित 3100 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य से किसान आर्थिक रूप से मजबूत बन रहे है। इसके साथ ही किसान सम्मान निधि की समय-समय पर मिलने वाली राशि से उन्हें बड़ा सहारा मिलता है।
उल्लेखनीय है कि तुंहर टोकन हाथ ऐप से किसानों को काफी सुविधा हो रही है। तुंहर टोकन हाथ ऐप से किसान स्वयं आसानी से टोकन कटाकर अपना धान बेच पा रहे है। किसानों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध कराए गए, जिससे लंबी कतारों से निजात और समय की काफी बचत हो रही है। दोनों किसानों ने किसान हितैषी नीतियों के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार जताया।












.jpg)

Leave A Comment