ब्रेकिंग न्यूज़

 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक संपन्न

0- मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम की दी गई विस्तृत जानकारी
दुर्ग.  निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अर्हता दिनांक 01.01.2026 के संबंध में आज जिला कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त, नई दिल्ली द्वारा 27 अक्टूबर 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य में अर्हता तिथि 01.01.2026 के संदर्भ में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। इस पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को पूर्णतः शुद्ध बनाना है ताकि कोई भी पात्र नागरिक पंजीकरण से न छूटे और किसी भी अवैध व्यक्ति का नाम सूची में न रहे। इस अभियान के तहत विशेष रूप से मृत और अन्यत्र चले गए व्यक्तियों के नाम फॉर्म-7 के माध्यम से हटाए जा रहे हैं, जबकि नए मतदाताओं के नाम फॉर्म-6 के जरिए जोड़े जा रहे हैं। इसके साथ ही मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए फॉर्म-8 के उपयोग का प्रावधान किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि इससे पूर्व वर्ष 2003 में निर्वाचक नामावलियों का ऐसा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
जिले में पुनरीक्षण का यह कार्य 28 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ हो चुका है, जो 21 फरवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम की समय-सारणी के अनुसार 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक प्रिंटिंग और प्रशिक्षण, तथा 4 नवंबर से 18 दिसंबर 2025 तक घर-घर गणना (हाउस टू हाउस इन्यूमरेशन) चरण के बाद आज दिनांक 23 दिसंबर 2025 को मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रारूप का प्रकाशन किया गया है। अब 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक दावा और आपत्ति प्राप्त करने की अवधि निर्धारित की गई है, इस दौरान कोई भी व्यक्ति नाम जोड़ने या सुधार हेतु आवेदन कर सकता है। इन प्राप्त दावों और आपत्तियों के सत्यापन और सुनवाई का नोटिस चरण 23 दिसंबर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक चलेगा, जिसके पश्चात 21 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
    दुर्ग जिले की भौगोलिक संरचना के अंतर्गत कुल 06 पूर्ण विधानसभा क्षेत्र और 02 आंशिक विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। जिले में मतदान केंद्रों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। विधानसभा पाटन (62) में पूर्व के 250 केंद्रों में 28 नए केंद्र जोड़कर अब कुल 278 केंद्र हो गए हैं। इसी क्रम में दुर्ग ग्रामीण (63) में 230 केंद्रों में 33 नए केंद्र जोड़कर कुल 263, दुर्ग शहर (64) में 226 केंद्रों में 49 नए केंद्र जोड़कर कुल 275, भिलाई नगर (65) में 169 केंद्रों में 23 नए केंद्र जोड़कर कुल 192, और वैशाली नगर (66) में 258 केंद्रों में 35 नए केंद्र जोड़कर कुल 293 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार अहिवारा (67) में 264 केंद्रों में 41 नए केंद्र जोड़कर कुल 305, साजा आंशिक (68) में 101 केंद्रों में 11 नए केंद्र जोड़कर कुल 112, तथा बेमेतरा आंशिक (69) में 22 केंद्रों में 2 नए केंद्र जोड़कर कुल 24 मतदान केंद्र अनुमोदित किए गए हैं। इस प्रकार जिले में अब कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1520 से बढ़कर 1742 हो गई है।
मतदाताओं के आंकड़ों के अनुसार 22 दिसंबर 2025 की स्थिति में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं का विस्तृत वितरण दर्ज किया गया है। पाटन विधानसभा में 1,01,043 पुरुष, 1,01,792 महिला और 1 अन्य मतदाता के साथ कुल 2,02,836 मतदाता हैं। दुर्ग ग्रामीण में 94,617 पुरुष, 95,115 महिला और 6 अन्य मतदाता के साथ कुल 1,89,738 मतदाता हैं। दुर्ग शहर में 92,259 पुरुष, 96,478 महिला और 17 अन्य मतदाता के साथ कुल 1,88,754 मतदाता पंजीकृत हैं। भिलाई नगर में 60,729 पुरुष, 60,315 महिला और 3 अन्य मतदाता के साथ कुल 1,21,047 मतदाता हैं। वैशाली नगर में 1,00,617 पुरुष, 1,00,256 महिला और 9 अन्य मतदाता के साथ कुल 2,00,882 मतदाता हैं। अहिवारा में 99,951 पुरुष, 1,00,936 महिला और 4 अन्य मतदाता के साथ कुल 2,00,891 मतदाता हैं। साजा में 41,851 पुरुष, 40,662 महिला और 2 अन्य मतदाता के साथ कुल 82,515 मतदाता हैं। बेमेतरा में 8,534 पुरुष, 8,247 महिला के साथ कुल 16,781 मतदाता हैं। जिले के कुल मतदाताओं की संख्या 5,99,601 पुरुष, 6,03,801 महिला और 42 अन्य श्रेणी के साथ 12,03,444 पहुँच गई है।
आयु वर्ग के आधार पर मतदाताओं के विश्लेषण से पता चलता है कि 18-19 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या 8,255 है। इसके अतिरिक्त 20-29 आयु वर्ग में 2,42,340, 30-39 आयु वर्ग में 3,50,953, 40-49 आयु वर्ग में 2,53,983, 50-59 आयु वर्ग में 1,92,001, 60-69 आयु वर्ग में 1,02,523, 70-79 आयु वर्ग में 43,100 और 80 वर्ष से अधिक आयु के 10,289 मतदाता जिले में मौजूद हैं । पुनरीक्षण कार्य की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार 18 दिसंबर 2025 तक बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटलीकरण का कार्य किया गया, जिसके अनुसार विधानसभा पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा (आंशिक) व बेमेतरा (आंशिक) के कुल 14,51,963 मतदाताओं में बीएलओ एप में मैप्ड कैटेगरी (ए) में 5,04,059 मतदाता, मैप्ड कैटेगरी (बी) में 6,58,446 मतदाता तथा नो मैपिंग कैटेगरी में 14,015 मतदाता शामिल है। विभिन्न कारणों से 2,48,803 फॉर्म अन-कलेक्टेबल श्रेणी में रहे। इनमें 41,431 मृत व्यक्ति, 30,255 अप्राप्य या अनुपस्थित व्यक्ति और 1,66,458 ऐसे व्यक्ति शामिल हैं जो स्थायी रूप से अन्यत्र स्थानांतरित हो गए हैं। वहीं 9437 मतदाता पहले ही एनरोल्ड है तथा 1222 अन्य कैटेगरी में शामिल है। 
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि आगामी 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर 2026 की अर्हता तिथि को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं से भी अग्रिम आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इस पूरे अभियान में मतदाताओं के सहयोग के लिए एनएसएस, एनसीसी, आजीविका दीदी, किसान मित्र, मितानिन और हेल्थ वर्कर जैसे वॉलंटियर्स का सहयोग लिया जा रहा है। किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए नागरिक जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं। निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों (ईआरओ) की सूची भी जारी की गई है, जिसमें पाटन के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री लवकेश ध्रुव, दुर्ग ग्रामीण के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री हरवंश सिंह मिरी, दुर्ग शहर के लिए अपर कलेक्टर श्री अभिषेक अग्रवाल, भिलाई नगर के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, वैशाली नगर के लिए संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिल्ली थामस और अहिवारा के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) धमधा श्री सोनाल डेविड को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह, एडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, सभी ईआरओ एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री धीरज बाकलीवॉल, श्री मुकेश चन्द्राकर, श्री राकेश ठाकुर, श्री परमजीत सिंह, भारतीय जनता पार्टी से श्री आसिफ अली सैयद, श्री पुरूर्षोतम देवांगन, श्री प्रेमलाल साहू, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से श्री एम.एस. शांत कुमार, बहुजन समाज पार्टी से श्री दिलीप रामटेके एवं श्री बंटी चौरे तथा आम आदमी पार्टी से श्री बलदेव सिंह एवं सभी राजनीतिक दलों के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। 
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english