महात्मा गाँधी निर्वाण दिवस: पुष्पांजलि कार्यक्रम, सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में राजधानी शहर रायपुर के ऐतिहासिक टाउन हॉल के प्रांगण में स्थित महात्मा गाँधी की मूर्ति के सामने उनके निर्वाण दिवस (शहीद दिवस) दिनांक 30 जनवरी 2026 शुकवार को सुबह 11 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। साथ ही स्थल पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा रखी गयी है, जिसमें विद्वान धर्मावलम्बियों द्वारा पवित्र धर्म ग्रंथों का पठन किया जाता है। शहीद दिवस पर राष्ट्र के अमर शहीदों को कृतज्ञ राष्ट्र द्वारा दो मिनट की सामूहिक मौन श्रद्धाजलि प्रत्येक वर्ष नियमित रूप से 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे दी जाती है। कार्यक्रम में महात्मा गाँधी से संबधित मूर्ति स्थल में नियत दिवस को प्रतिमा स्थल का संधारण और प्रतिमा सहित उसके आसपास के क्षेत्र की विशेष सफाई, प्रतिमा की पुष्पसज्जा सहित आवश्यकतानुसार पेयजल की व्यवस्था रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर पालिक निगम रायपुर के सम्बंधित क्षेत्र जोन क्रमांक 4 के सहयोग से की जायेगी।











Leave A Comment