तिरुमला समाज की दिशा, उमा और ईशा बनीं फैशन क्वीन

-तिरुमला तेलुगु समाज की महिलाओं ने 18 वीं वर्षगांठ पर जमाया रंग
टी सहदेव
भिलाई नगर। तिरुमला तेलुगु महिला समाज की 18 वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को सेक्टर 4 स्थित जगन्नाथ मंदिर के भवन में फैशन शो आयोजित किया गया। जिसमें समाज की युवतियों और महिलाओं ने कैटवॉक कर खूब रंग जमाया। प्रतिभागियों को कैटवॉकिंग के साथ-साथ टैलेंट राउंड में गायन, नृत्य, संवाद अदायगी और अभिनय की कसौटी पर खरा उतरना था। फैशन शो में जज के रूप में एम विजयालक्ष्मी, के यशस्विनी रेड्डी तथा बी उषा उपस्थित थीं। इस मौके पर अध्यक्ष टी जयारेड्डी ने समाज के गठन की शुरुआती चुनौतियों पर रोशनी डाली और सबसे अधिक सदस्यों को जोड़ने वाली महिलाओं को चांदी के गिलास भेंट कर सम्मानित भी किया।
फैशन शो को मिस, जूनियर एवं सीनियर की तीन कैटगरियों में बांटा गया था। मिस कैटगरी में बी दिशा, जूनियर में के उमा और सीनियर में ईशा सुब्रह्मण्यम के सर फैशन क्वीन के ताज सजाए गए। जबकि, मिस कैटगरी में एन मोनिका फर्स्ट रनरअप, टी नंदिनी सेकंड रनरअप, जूनियर में रेखा राव फर्स्ट रनरअप एवं श्वेता ऊपरवल्ली सेकंड रनरअप तथा सीनियर में एल मीनाक्षी फर्स्ट रनरअप एवं बी सुशीला सेकंड रनरअप रहीं। शो में कलाकारों ने अपने नृत्य से दर्शकों को इतना रोमांचित किया कि कार्यक्रम की संचालक रमा गोर्ती सहित अन्य महिलाएं खुद को डान्स करने से रोक नहीं पाईं।
एकल और समूह नृत्य देख झूम उठे दर्शक
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसमें ईशा, गुना राव तथा मीनाक्षी ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। उसके बाद प्रतिभागियों ने मंच पर कैटवॉक कर अपना जलवा दिखाया। टैलेंट राउंड में युवतियों और महिलाओं ने तेलुगु फिल्मों के नए और पुराने तरानों पर ऐसा नृत्य पेश किया कि दर्शक झूमने को विवश हो गए। इस अवसर पर समूह और एकल नृत्य भी हुआ। समूह नृत्य में सेक्टर दो ग्रुप की रेखा, पूजा, सरिता, पी लक्ष्मी, गायत्री, मानस, सेक्टर एक की पद्मा, सौरा, मंगा, उषा, सावित्री, सेक्टर चार की शारदा, अनीता और तालपुरी ग्रुप की बी सुशीला, बी तुलसी, टी वीणा, उमा महेश्वरी, जे दीपिका तथा रानी राव ने दमदार प्रस्तुति दी। ग्रुप परफॉरमेंस में एम श्रुति, एम इंदु और पी नंदिनी ने भी भाग लिया। समूह नृत्य में सेक्टर 2 ग्रुप को पहला स्थान हासिल हुआ। एकल नृत्य में जहां बी दिशा ने भरतनाट्यम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी, तो वहीं दूसरी ओर एन मोनिका तथा नंदिनी ने नृत्यकला का प्रदर्शन करते हुए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायन में माधुरी आनंद, पी लक्ष्मी और पूजा रात्रे की जमकर तारीफ हुई।
Leave A Comment