ब्रेकिंग न्यूज़

आंध्र भवन में श्री सांई नाथ जन सेवा समिति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित

 
-एसएसजेएसएस के रक्तदान शिविर में 116 यूनिट रक्त एकत्र
समाज सेवा को समर्पित हस्तियां राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजी गईं
 टी सहदेव         
भिलाई नगर। सेक्टर 05 स्थित बालाजी मंदिर के आंध्र भवन में रविवार को श्री सांई नाथ जन सेवा समिति (एसएसजेएसएस) के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। समिति के छठवें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस शिविर के आखिरी दिन 53 यूनिट समेत पूरे सप्ताह में 116 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर के आयोजन में आंध्र साहित्य समिति का विशेष सहयोग रहा, जबकि रक्त एकत्र करने के लिए बालाजी ब्लड बैंक की टीम तैनात थी। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों की समर्पित हस्तियों को राज्य स्तरीय सम्मान से भी नवाजा गया। सेवा सप्ताह के अंतिम दिन सबसे पहले एलडीआर चरण राज ने रक्तदान किया।
 रक्तदान में युवाओं का दिखा उत्साह 
समिति ने हफ्ते भर अलग-अलग स्थानों पर लगे रक्तदान शिविर में चंद्रा-मौर्या टॉकीज के पीछे बस्ती, सिविक सेंटर के नयनदीप नेत्र स्कूल, सेक्टर 03 के फील परमार्थ वृद्धाश्रम, सेक्टर 08 के स्नेह संपदा मानसिक विकलांग स्कूल, भिलाई 03 के दिव्य ज्योति नेत्रहीन स्कूल तथा शांति नगर के मदर टेरेसा आश्रम में अपनी सेवाएं दीं। इन सभी स्थानों में युवाओं ने रक्तदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बता दें कि सेवा सप्ताह में 116 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ। शिविर के आखिरी दिन बड़ी स्क्रीन पर समिति द्वारा अब तक की गई सेवाओं की झलक दिखाई गई।
 राष्ट्रीय स्तर पर दो बार सम्मानित 
शिविर की शुरुआत भगवान बालाजी एवं माताएं श्रीदेवी-भूदेवी के चित्र के समक्ष विष्णु केमिकल के उपाध्यक्ष एमवी राव, आंध्र साहित्य समिति के अध्यक्ष पीवी राव, महासचिव पीएस राव तथा सह-सचिव अकमु नायडू ने दीप प्रज्वलित कर की। शिविर के दूसरे चरण में अनाथ आश्रमों, वृद्धाश्रमों, नेत्रहीन आश्रमों, रक्तदान समितियों, समाज सेवी संस्थाओं के संचालकों तथा अंचल के पत्रकारों को राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा गया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर यह समिति दो बार सम्मानित हो चुकी है, जिसमें फिलहाल चालीस सक्रिय सदस्य हैं। पिछले सात वर्षों से समाज सेवा में जुटी समिति अब तक 15000 यूनिट रक्त एकत्र कर चुकी है।
 प्राकृतिक आपदाओं में भी समिति रही आगे 
समिति के अध्यक्ष जी माधव राव ने बताया कि सभी त्योहारों में जरूरतमंदों और निराश्रितों के लिए हम भोजन की व्यवस्था करते हैं और उन्हें उपहार स्वरूप वस्त्रदान भी करते हैं। इसके अलावा समय-समय पर नेत्रहीनों के लिए ब्रेललिपि और मानसिक रूप से दिव्यांगों के लिए कपड़े और जूते उपलब्ध कराते हैं। प्राकृतिक आपदाओं सुनामी तथा केरल में बाढ़ से मची तबाही के वक्त भी पीड़ितों के लिए समिति ने फंड जुटाया था, जिसे बाद में कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराया गया। इसके अलावा कोविड महामारी के दौरान पांच सौ से ज्यादा परिवारों के लिए राशन और मास्क का इंतजाम भी किया गया था।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english