डीईओ ने अनुकम्पा नियुक्ति के पूर्व मंगाई दावा-आपत्ति
बिलासपुर/जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन के छानबीन के क्रम में 12 फरवरी तक आमजनता से दावा आपत्ति मंगाई है। डीईओ ने बताया कि बिल्हा विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धूमा में भृत्य के पद पर कार्यरत् स्व. श्री अविनाश खलखो के परिवार से उनकी पत्नी द्वारा सहायक शिक्षक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया गया है। इस संबंध में दावा आपत्ति 12 फरवरी 2024 तक पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कक्ष क्र. 25, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकते हैं।


.jpg)











Leave A Comment