बजट में महिलाओं को प्राथमिकता : ललिता वर्मा
रायपुर। जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा महिला मोर्चा रायपुर ग्रामीण की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता वर्मा ने प्रदेश के वित्त मंत्री ओ़ पी़ चौधरी द्वारा पेश बजट को छत्तीसगढ़ के विकास का मील का पत्थर माना है। श्रीमती वर्मा ने कहा कि यह बजट गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी समृिद्ध का बजट है। कृषि बजट में 33 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 13438 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। आवास योजना के लिए 8369 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 14 विकासखंडों में नवीन नर्सरी, स्व_सहायता समूहों के महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। कृषक उन्नति योजना के तहत 10 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसमें प्रदेश के 24़ 72 लाख से अधिक किसानाें को लाभ होगा
श्रीमती वर्मा ने कहा कि महतारी वंदन योजना के लिए 12 हजार करोड़ रुपए सालाना हेतु 117 करोड़ रुपए का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ. सरकार के इस बजट में महिलाओं, किसानों, युवा के हितों को ध्यान रखकर कार्य किए गए हैं। आज चाहे केंद्र सरकार की योजनाएं हों, चाहे राज्य सरकार की। सभी में महिलाओं को प्राथमिकता के साथ योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।



.jpg)
.jpg)

.jpeg)



Leave A Comment