तालपुरी बी ब्लॉक एसोसिएशन की प्रबंधकारिणी समिति का विस्तार
-टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक इंटरनेशनल कॉलोनी रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने प्रबंधकारिणी समिति का विस्तार करते हुए 14 जोन प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है। ये नियुक्तियां एसोसिएशन के अध्यक्ष कुबेर देशमुख की अगुवाई में हुई एक बैठक में की गईं। इसके साथ ही प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारियों की संख्या बढ़कर अब 21 हो गई। मालूम रहे कि अध्यक्ष समेत सात पदाधिकारी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए जा चुके हैं, जिसकी आधिकारिक पुष्टि मुख्य निर्वाचन अधिकारी सेवकराम बांधे ने की।
नवगठित समिति के अनुसार ऑर्किड से देवनाथ, महेश विश्वकर्मा, आर एस कन्नौजिया, डैजी से अश्विनी कुमार शुक्ला, निरंजन धारामी, रामकुमार साव, मोहन लाल साहू, विनोद कुलकर्णी, डहलिया से रामजी राय शर्मा तथा मोगरा से जितेंद्र सिंह, टी एस ठाकुर, रामकृष्ण साहू, मनीष कुमार सोनी एवं कृपेंद्र मेश्राम बतौर प्रबंधकारिणी सदस्य अपना कार्य करेंगे। बैठक क्लब हाउस में हुई, जिसमें अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष जगनीक यादव, नोहर सिंह गजेंद्र, महासचिव जे मनोहरण, कोषाध्यक्ष अमल कुमार दास, उप महासचिव ओमवीर सिंह और रूपेंद्र कुमार वर्मा उपस्थित हुए।
एसोसिएशन के निर्वाचन के बाद हुई पहली बैठक में अध्यक्ष कुबेर देशमुख ने कहा कि कॉलोनी का समग्र विकास सर्वोच्च प्राथमिकता में है, जिसके लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। कॉलोनी में शांति, सद्भावना और एकता कायम करने के लिए सबको एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कॉलोनीवासियों से भाईचारा बरकरार रखने में सहयोग करने की अपील भी की। देशमुख ने सदस्य संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया।


.jpg)
.jpg)
.jpg)






.jpg)


Leave A Comment