तालपुरी में देवी सरस्वती को प्रसन्न करने विशेष पकवानों का लगा भोग

-इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए
टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक के नॉर्थ जोन गार्डन में माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को पुजारी गिरधारी चक्रवर्ती ने विधि-विधान से साहित्य, संगीत, विद्या, कला तथा वाणी की अधिष्ठात्री देवी माता सरस्वती की पूजा-अर्चना की। पीले रंग के पारंपरिक परिधान में महिलाओं ने माता सरस्वती को प्रसन्न करने और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विशेष पकवानों का भोग लगाया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें गायन, वाद्ययंत्र वादन सहित विविध कलात्मक अभिव्यक्तियां शामिल की गईं। दोपहर को भोग का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। सुबह सात बजे शुरू हुई पूजा-अर्चना में महिलाओं ने देवी सरस्वती को पांच प्रकार के फल और सब्जियां, खिचड़ी, टमाटर की चटनी और खीर का भोग लगाया। इस मौके पर दुर्ग-भिलाई के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का सबसे खास आकर्षण था पंडवानी, जिसे रूही साहू ने प्रस्तुत किया। इसके अलावा तिलकराम वर्मा ने भजन एवं हरीश रूपड़ा ने गीत भी पेश किया। संगीतमय कार्यक्रम में नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं जगदीश बामनिया, रामेशर भारती, जीवनंदन वर्मा, तपन कुमार नाथ, सीमा निषाद, सुषमा आर्य तथा ऋषभ ने सुमधुर स्वर में अपनी प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। इस पेशकश में गिटार पर कल्याण, तबले पर केवल कुमार और बांसुरी पर रजत ने संगति दी।
इधर कॉलोनी के कलाकारों सुष्मिता, मास्टर विभोर, महेश विश्वकर्मा, गजानन अवचट, जाह्नवी दत्ता तथा अंकित जैन ने भी गीत-संगीत के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में स्वप्ना नाथ, बी तुलसी, कुलदीप कौर, मिताली साहू, लता बाथरे, अनिता दत्ता, शशि यादव, अंजू राय और सरोज तिवारी का विशेष योगदान रहा।


.jpg)
.jpg)
.jpg)






.jpg)


Leave A Comment