तंत्र मंत्र से मारने की दी धमकी, चार कथित तांत्रिक बैगा गिरफ्तार, जेल भेजे गए
राजनांदगांव। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के मोहगांव के जंगलपुर घाट में चार दिन पहले ग्राम पटेल ओम प्रकाश मेरावी की जली हुई लाश के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक ओम प्रकाश मेरावी ने गांव के कोमल जंघेल एवं गणेश वर्मा को तंत्र मंत्र विधि से मारने कवर्धा पोड़ी के बैगाओं आरोपियों हरबोलवा पंडित, प्रभू गिरी गोस्वामी एवं ग्रेटर उर्फ विष्णु गिरी गोस्वामी, रिद्धु साहू, शिवप्रसाद मेरावी से संपर्क किया। मृतक और चारों आरोपी बैगा जंगलपुर घाट के गरगरा जंगल में दोनों ग्रामीणों के नाम लिखकर फोटो के साथ तांत्रिक क्रिया कर रहे थे। इसी बीच बैगाओं के ग्रुप के एक व्यक्ति ने पुलिस के आने की सूचना दे दी। जिसके बाद सभी भाग निकले। इसके बाद तीनों आरोपी बैगा ग्राम पटेल ओम प्रकाश मेरावी ने ओम प्रकाश मेरावी के लिखे पत्र को वायरल करने की धमकी देकर उससे 40 हजार रुपये की मांग की। पैसा नहीं देने पर तंत्र मंत्र से मारने की धमकी दी। वहीं ब्लैकमेल करने लगे। जिसके बाद ग्राम पटेल ने सदमे में आकर अपने खेत में बनी झोपड़ी में जाकर आत्मदाह कर लिया। मामले में पुलिस ने चारों तथाकथित बैगाओं को जेल भेज दिया है।
मृतक की दोनों ग्रामीणों के साथ पुरानी रंजिश थी। इधर, ग्रामीणों के रिपोर्ट पर पुलिस ने तंत्रमंत्र करने वाले आरोपी बैगाओं के खिलाफ अलग-अलग मामलों में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मोहगांव थाना प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार विवेचना की जा रही थी। चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। (सांकेतिक फोटो)

.jpg)

.jpg)






.jpg)
.jpg)


Leave A Comment